:: अवैध गैस सिलेंडर भंडारण पर प्रशासन का शिकंजा; भारी मात्रा में घरेलू और व्यावसायिक टंकियां जप्त :: इंदौर (ईएमएस)। सार्वजनिक सुरक्षा को ताक पर रखकर गैस सिलेंडरों के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरुद्ध जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर बुधवार को सांवेर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने भारी संख्या में अवैध रूप से संग्रहित गैस सिलेंडर जप्त किए। ग्राम सोलसिंदा में दो अलग-अलग ठिकानों पर की गई इस कार्रवाई से अवैध भंडारण करने वालों में खलबली मच गई है। :: खेत में बने टीन शेड से मिली टंकियां :: एसडीएम सांवेर घनश्याम धनगर के मार्गदर्शन में तहसीलदार पूनम तोमर ने पुलिस बल के साथ ग्राम सोलसिंदा स्थित सर्वे नंबर 330/2/1 पर छापामार कार्रवाई की। यहाँ रियाजुलहसन के खेत में बने एक टीन शेड में घरेलू गैस के 22 एलपीजी सिलेंडर अवैध रूप से छिपे पाए गए। जांच में सामने आया कि यह स्टॉक जय श्री महाकाल गैस चूल्हा सेल्स एंड सर्विस के प्रोप्राइटर विनोद जायसवाल द्वारा रखा गया था। मौके पर भंडारण संबंधी कोई भी वैध अनुमति या लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किए जाने पर सभी 22 सिलेंडर जप्त कर माँ तुलजा गैस एजेंसी धरमपुरी की सुपुर्दगी में दे दिए गए। :: दुकान के औचक निरीक्षण में भी मिलीं अनियमितताएं :: प्रशासनिक टीम ने कार्रवाई को विस्तार देते हुए विनोद जायसवाल की दुकान का भी औचक निरीक्षण किया। यहाँ भी बिना अनुमति के 27 घरेलू गैस सिलेंडर और 3 व्यावसायिक सिलेंडर खाली अवस्था में संग्रहित पाए गए। संचालक द्वारा संतोषजनक उत्तर और वैधानिक दस्तावेज न दिए जाने पर इन सिलेंडरों को भी तत्काल जप्त कर लिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आबादी क्षेत्र में या निजी परिसरों में बिना अनुमति विस्फोटक सामग्री या गैस सिलेंडरों का इस तरह का भंडारण करना विस्फोटक अधिनियम और आवश्यक वस्तु अधिनियम का गंभीर उल्लंघन है। :: जारी रहेगा सख्त अभियान :: कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि गैस सिलेंडरों के अवैध क्रय-विक्रय, परिवहन और खतरनाक तरीके से रिफिलिंग करने वालों के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। किसी भी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक सुरक्षा से खिलवाड़ करने पर उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे ऐसे अवैध कार्यों की सूचना स्थानीय प्रशासन या पुलिस को दें। प्रकाश/17 दिसम्बर 2025