:: अवैध पटाखा गोदाम पर चला प्रशासन का बुलडोजर; 10 हजार वर्ग फीट सरकारी जमीन मुक्त :: इंदौर (ईएमएस)। सांवेर तहसील के ग्राम पंचडेहरिया में मंगलवार को एक अवैध पटाखा गोदाम में हुई भीषण आगजनी की घटना के बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर बुधवार को राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 10 हजार वर्ग फीट शासकीय भूमि पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। जांच में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ कि गोदाम न केवल अवैध था, बल्कि पूरी तरह शासकीय रास्ते की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया गया था। :: जांच में हुआ अवैध कब्जे का खुलासा :: एसडीएम सांवेर घनश्याम धनगर ने बताया कि मंगलवार को आग लगने की सूचना मिलते ही तहसीलदार और थाना प्रभारी के साथ मोर्चा संभाला गया था। आग पर काबू पाने के बाद जब दस्तावेजों की जांच की गई, तो पाया गया कि सर्वे नंबर 33 (शासकीय रास्ता मद की भूमि) पर राहुल अग्रवाल नामक व्यक्ति द्वारा अस्थायी शेड बनाकर पटाखों का अवैध भंडारण किया जा रहा था। सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर रिहायशी इलाके के पास इस तरह का भंडारण सार्वजनिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बना हुआ था। :: बुलडोजर चलाकर जमींदोज किया निर्माण :: बुधवार दोपहर तहसीलदार पूनम तोमर के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचा। जेसीबी की मदद से अवैध शेड और गोदाम को पूरी तरह तोड़ दिया गया। प्रशासन ने लगभग 10 हजार वर्ग फीट बेशकीमती सरकारी जमीन को भू-माफिया के कब्जे से मुक्त करा लिया है। कलेक्टर शिवम वर्मा ने दो टूक शब्दों में कहा है कि जिले में खतरनाक सामग्री का अवैध भंडारण और शासकीय भूमि पर कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। :: नागरिकों से सूचना देने की अपील :: प्रशासन ने इस कार्रवाई के माध्यम से अवैध कारोबारियों को सख्त संदेश दिया है। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उनके आसपास कहीं भी अवैध पटाखा व्यापार, विस्फोटक सामग्री का असुरक्षित भंडारण या शासकीय भूमि पर कब्जे की जानकारी मिले, तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें ताकि भविष्य में पंचडेहरिया जैसी अग्नि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। दोषियों के विरुद्ध अब सख्त विधिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा रही है। प्रकाश/17 दिसम्बर 2025