इन्दौर (ईएमएस) वृक्षित फाउंडेशन के तत्वावधान में पितृपर्वत पर एक निजी कंपनी के 90 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में सदस्यों सहित उपस्थित गणमान्य जनों ने पौधारोपण किया। इस मौके पर संस्था सदस्यों द्वारा 90 पौधे लगाए गए जिनमें पीपल, नीम, जामुन, अमरूद, सीताफल, शीशम, गुलमोहर आदि शामिल हैं। पौधारोपण के बाद इनके संरक्षण और संवर्धन की शपथ भी ली गई। आनन्द पुरोहित/ 18 दिसंबर 2025