18-Dec-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर इंदौर जिला प्रशासन ने गुरुवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वाले एक फटाका गोदाम को सील कर दिया। मामला बिचौली हप्सी अनुभाग के ग्राम केलोद करताल का है। :: खतरनाक लापरवाही उजागर :: एसडीएम अजय भूषण शुक्ला के नेतृत्व में राजस्व दल ने संजय फायर वर्क्स (संचालक संजय बालचंदानी) के गोदाम का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान वहां लगे अग्निशमन यंत्र न केवल एक्सपायर्ड थे, बल्कि टूटी-जर्जर अवस्था में पाए गए। इसके साथ ही, गोदाम में निर्धारित क्षमता से कहीं अधिक मात्रा में पटाखों का भंडारण मिला, जो किसी भी बड़े हादसे को खुला निमंत्रण था। :: मौके पर ही एक्शन :: सार्वजनिक सुरक्षा के प्रति गंभीर लापरवाही और लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन पर अधिकारियों ने तत्काल कार्यवाही करते हुए गोदाम को सील कर दिया। निरीक्षण दल में नायब तहसीलदार प्रियंका बघेल, राजस्व निरीक्षक और पटवारी शामिल रहे। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जनसुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले ऐसे जोखिमपूर्ण संस्थानों के विरुद्ध सघन जांच और वैधानिक कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। प्रकाश/18 दिसम्बर 2025