क्षेत्रीय
18-Dec-2025


कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता लेकर लगाए आरोप छिंदवाड़ा (ईएमएस)। गुरुवार को नगर निगम छिंदवाड़ा में एमआईसी की बैठक के लिए रखी प्रस्तावों की सूची को लेकर कांग्रस ने महापौर विक्रम अहाके को बुरी तरह घेरा। बैठक के बाद एक पत्रकार वार्ता लेकर निगम में नेता प्रतिपक्ष हंसा दाढे, निगम अध्यक्ष धमेंद्र सोनू मागो सहित कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि एमआईसी की बैठक को महापौर ने मजाक बना दिया है। कांग्रेस पार्षदों ने अरोप लगाया कि एमआईसी की बैठक में जो प्रस्ताव रखे थे उनसे में कई अव्यवहारिक है। निगम में चल रहे कामों और जरूरी जानकारी को महापौर एमआईसी की बैठक में प्रस्तावों के जरिए अधिकारियों से मांगते दिखे यह निगम में उनकी वर्तमान में क्या हैसियत बची है यह बताता है। नेता प्रतिपक्ष हंसा दाढे ने कहा कि बैठक के एजेंडे में जनहित के कामों की जानकारी कहीं नहीं दिखी। जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ाने के बाद जनहित के मुद्दों और शहर के सुव्यवस्थित विकास को लेकर कोई महत्वपूर्ण बिंदु एजेंडे में दिखा ही नहीं। बैठक में ये दिखा कि निगम में क्या चल रहा है महापौर को पता ही नहीं। ये विडंबना है। कांग्रेस पार्षद सरला सिसोदिया ने प्रस्ताव 12 के बारे में कहा कि जेल बगीचा पर गीता भवन और सिटी सेंटर की बात कही जा रही है। ये जमीन बैंक में गिरवी रखी है। इस पर कैसे निर्माण की बात निगम कर रही है। इसी तरह प्रस्ताव 24 में गोशाला निर्माण की बात कही जा रही है। वर्तमान में जो गौशालाएं संचालित हो रही है वे बेहाल हैं। हम नई गौशाला का विरोध नहीं कर रहे लेकिन जो वर्तमान में है उन्हें तो संभाल नहीं पा रहा है निगम। ऐसे में अन्य गौशाला के क्या होंगे। निगम अध्यक्ष धमेंद्र सोनू मागो ने कहा कि पूूरी बैठक में महापौर की बेचारगी दिखी। महापौर जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठे जनप्रतिनिधि को निगम के संचालन की जरूरी जानकारियां नहीं हैं। यह बेहद दुखद हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि निगम को चला कौन रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह बैठक शहर के विकास पर चर्चा करने नहीं बल्कि शहर के तथाकथित विकास का दावा करने वाले सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों के खुद के विकास के लिए रखी गई थी। विकास से जुड़े कोई मुद्दे इसमें नहीं रखे गए। मागो ने कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर हम पिछले तीन साल से विरोध कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। पत्रकार वार्ता में पार्षद टिंकू राय, आकाश मोखलगाय और अन्य पार्षद भी मौजूद रहे। ईएमएस/ मोहने/ 18 दिसंबर 2025