खेल
18-Dec-2025


कॉनवे और लैथम के बीच हुई 323 रनों की रिकार्ड साझेदारी माउंट माउंगानुई (ईमएस)। कप्तान टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे की शानदार बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 334 रन बना लिए। दिन का खेल समाप्त होने के समय डेवोन कॉनवे 178 रनों पर जबकि जैकब डफी 9 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं टॉम लैथम 137 रन बनाकर पेवेलिन लौट। कॉनवे व लैथम के बीच पहले विकेट के लिए 323 रनों की साझेदारी हुई। इसी के साथ ही इन दोनो ने भारत के रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के बीच 2019 में विशाखापट्टनम टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई 317 रनों की शुरुआती साझेदारी का रिकार्ड तोड़ दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान कीवी टीम ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को जमकर पीटा। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले सत्र में टीम ने बिना विकेट खोए 83 रन जोड़े। लंच के बाद ही दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक बना लिए। बीच में हल्की बारिश से मैच कुछ देर रुका रहा। कॉनवे ने 147 गेंदों में अपना छठा टेस्ट शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके लगाए। वहीं दूसरी ओर, लैथम ने इस मैच में अपना 15वां टेस्ट शतक पूरा किया। वहीं दिन के अंतिम चरण में कीमार रोच ने लैथम को आउट किया। इस प्रकार वेस्टइंडीज को मुश्किल से एक विकेट मिला। ईएमएस 18 दिसंबर 2025