:: बीएसएनएल अंतर संस्थान स्पर्धा में शिक्षा विभाग का दबदबा; फाइनल में टीसीएस को दी शिकस्त :: इंदौर (ईएमएस)। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर संस्थान टेबल टेनिस स्पर्धा के खिताबी मुकाबलों में शिक्षा विभाग के खिलाड़ियों ने शानदार सफलता अर्जित की है। अभय प्रशाल में खेली जा रही इस स्पर्धा के महिला युगल और मिश्रित युगल वर्ग में शिक्षा विभाग की जोड़ियों ने खिताब अपने नाम किए। महिला युगल वर्ग के रोमांचक फाइनल मुकाबले में शिक्षा विभाग की उत्तरा पांसे और नीता वैष्णव की जोड़ी ने टीसीएस की दिव्या गेहलोत और प्रतिभा माहेश्वरी को कड़ी टक्कर देते हुए 3-2 से पराजित कर खिताबी जीत हासिल की। इसी प्रकार मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में प्रशांत महंत और नीता वैष्णव की जोड़ी ने अपनी लय बरकरार रखते हुए शिक्षा विभाग की ही दूसरी जोड़ी मनोज सोनगरा और उत्तरा पांसे को 3-1 से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। इससे पूर्व खेले गए मिश्रित युगल के सेमीफाइनल मुकाबलों में प्रशांत महंत और नीता वैष्णव ने टीसीएस के तालिब कुरैशी और दिव्या गेहलोत को एकतरफा अंदाज में 3-0 से मात दी थी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मनोज सोनगरा और उत्तरा पांसे ने टीसीएस के शिवम माहेश्वरी और प्रतिभा ठाकुर की जोड़ी को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। पुरुष टीम वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में भी कड़ा संघर्ष देखने को मिला जहाँ आईसीएआई ने कॉग्निजेंट-ए को 3-1 से पराजित किया। शिक्षा विभाग-ए की टीम ने भी अपना विजय अभियान जारी रखते हुए टीसीएस-बी को 3-1 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के परिणामों पर नजर डालें तो एसबीआई के प्रथम बाथम ने गाबा अपेरल्स के राहुल जैन को 3-0 से, परांजपे फूड्स के नवीन नाथू ने टीसीएस के शिवम माहेश्वरी को 3-0 से, आईसीएआई के किशोर मोटवानी ने इंदौर डॉटकॉम के सुरेश जैन को 3-0 से और शिक्षा विभाग के प्रशांत महंत ने गाबा अपेरल्स के नितिन खाविया को 3-1 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रकाश/18 दिसम्बर 2025