क्षेत्रीय
18-Dec-2025
...


बिलासपुर (ईएमएस)। तारबहर थाना क्षेत्र पुराना बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के बाहर बुधवार देर शाम जमकर मारपीट की घटना सामने आई है, बताया जा रहा है कि अवैध चखना दुकान हटाए जाने के बावजूद यहां शराबियों का जमावड़ा लगातार बना हुआ था, जिससे आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही थी, जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम शराब के नशे में धुत कुछ लोगों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई, इस दौरान लात घूंसे और डंडों से मारपीट की गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जानकारी लगते पुलिस मौके में पहुंची पुलिस के मदद से घायल युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर बताया जा रहा है, घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया, स्थानीय नागरिकों ने इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, लोगों का आरोप है कि इस स्थान को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें की जा चुकी थीं, लेकिन पुलिस द्वारा न तो नियमित निगरानी की गई और न ही कोई ठोस कार्रवाई की गई, स्थानीय लोगों ने मांग की है कि उक्त शराब दुकान के आसपास सख्त निगरानी रखी जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। मनोज राज/ योगेश विश्वकर्मा 18 दिसंबर 2025