- 300 करोड़ से बनेगा इंजीनियर्स ट्रेनिंग सेंटर, नहीं बता पाए पर्यावरण अनुमति नहीं मिलने से कितने प्रोजेक्ट अटके भोपाल (ईएमएस)। मध्यप्रदेश में मंत्रियों के 2 साल के रिपोर्ट कार्ड जारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने मीडिया के सामने 2 साल का अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया। बताया कि मप्र में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर्स की ट्रेनिंग की व्यवस्था नहीं है। नियमित ट्रेनिंग की व्यवस्था नहीं है। विभागीय मंत्री राकेश सिंह ने खुलासा किया कि- ट्रेनिंग के लिए इंजीनियर्स को बाहर जाना पड़ता था। अब ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा। करीब 300 करोड़ से ट्रेनिंग सेंटर बनेगा। अभी संख्या बता पाना सम्भव नहीं मंत्री राकेश सिंह पर्यावरण अनुमति नहीं मिलने से कितने प्रोजेक्ट अटके इसके बारे में नहीं बता पाए। पर्यावरण अनुमति नहीं मिलने पर मंत्री बोले- वन क्षेत्र में सडक़ बनने पर वन विभाग से आपत्ति आती है। हमारी कोशिश रहती है कम से कम नुकसान हो, हम भरपाई करने का प्रयास करते हैं। इसकी संख्या अभी बता पाना सम्भव नहीं है, बाद में अपडेट कर दूंगा। खराब सडक़ें ठीक कर रहे हैं, भविष्य में ऐसा न हो इसकी तैयारी कर रहे हैं। विनोद / 18 दिसम्बर 25