जिले की खाद्य आपूर्ति संबंधी गतिविधियों एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिये आवश्यक निर्देश गुना (ईएमएस)| मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रो. वीरेन्द्र कुमार मल्होत्रा ने जिले में खाद्य आपूर्ति व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं अंतर्गत खाद्य आपूर्ति व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक दुबे उपस्थित रहे। बैठक में अध्यक्ष प्रो. मल्होत्रा ने निर्देशित करते हुए कहा विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की स्वच्छता के साथ-साथ शुद्ध पेयजल की उपलब्धता पर भी ध्यान दिया जाए। उन्होंने खाद्य व्यवस्था से संबंधित आमजन से मिलने वाली शिकायतों का समय सीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा स्कूलों में मध्यान्ह भोजन अंतर्गत विद्यार्थियों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए। विद्यालयों में भोजन की गुणवत्ता भी अच्छी हों। उन्होंने पोषण पुनर्वास केन्द्रों की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि इन केन्द्रों पर ड्यूटी स्टॉफ आवश्यक रूप से मौजूद रहे। बैठक के दौरान जिले में खाद्यान्न आवंटन, विगत माह हुई निगरानी समिति की बैठक, उचित मूल्य दुकानों के संचालन, मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत विद्यालयों की स्थिति, छात्रों की संख्या, खाद्यान्न की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा की गई। उन्होंने एनआरसी में कम प्रवेश पर इसके कारणों की पहचान के निर्देश दिए। बैठक में जिले में उपलब्ध खाद्यान्न, उसके वितरण की स्थिति तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा की गई। सीएम हेल्पलाइन में खाद्य विभाग के लगातार दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहने पर चर्चा करते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अवधेश पाण्डे द्वारा लंबित शिकायत एवं उनके निराकरण के अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। बैठक में कलेक्टर श्री कन्याल ने कहा कि सभी विभागीय कार्यों में डॉक्यूमेंटेशन पर विशेष ध्यान दिया जाए। फील्ड में किए जा रहे कार्यों का परिणाम दिखना चाहिए, तभी आमजन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों एवं अन्य मैदानी कर्मचारियों से मन से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। आज आयोजित बैठक के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अवधेश पाण्डे, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अब्दुल गफ्फार सहित समस्त कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी उपस्थित रहे। - सीताराम नाटानी