फ्लेमेंगो को 2-1 से हराया दोहा (ईएमएस)। पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने फीफा इंटरकॉन्टिनेंटल कप फुटबॉल खिताब जीत लिया है। पीएसजी ने फ्लेमेंगो टीम को पेनल्टी शूटआउट में हराकर ये खिताब हासिल किया। यह पीएसजी का इस साल की छठा खिताब है। फाइनल में दोनो ही टीमें तय समय के बाद अतिरिक्त समय के बाद भी 1-1 से बराबरी पर रहीं। इसके बाद हुए पेनल्टी शूटआउट में पीएसजी ने बाजी मार ली और फ्लेमेंगो को 2-1 से हरा दिया। इस मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने हमले शुरु कर दिये। पीएसजी की ओर से पहला गोल 38वें मिनट में ख्विचा क्वारात्सखेलिया ने किया। वहीं हाफटाइम के बाद फ्लेमेंगो ने की ओर से 62वें मिनट में जोर्जिन्हो ने पेनल्टी पर गोल दागकर स्कोर बराबरी पर ला दिया। इसके बाद दोनों टीमों को कई अवसर मिले पर वे गोल नहीं कर पायीं। मैच के अंतिम क्षणों में पीएसजी को अवसर मिला पर वह उसे गोल में नहीं बदल पायी। निर्धारित समय और अतिरिक्त समय में कोई गोल नहीं होने के बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में पहुंच गया। यहां पीएसजी के खिलाड़ियों ने दो गोल दागर फ्लेमेंगो को 2-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। ये पीएसजी की इस साल अपनी छठी ट्रॉफी है। इससे पहले क्लब ने लीग 1, कूप डी फ्रांस, ट्रॉफी डेस चैंपियंस, यूईएफए चैंपियंस लीग और यूईएफए सुपर कप के खिताब भी जीते थे। ईएमएस 18 दिसंबर 2025