मुम्बई (ईएमएस)। 21 दिसंबर को को होने अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट 2025 के फाइनल में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की संभानाएं बन रही हैं। इस टूर्नोमेंट के सेमीफाइनल मुकाबले तय हो गये हैं। वहीं 19 दिसंबर को खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से होगा। वहीं इसी दिन दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। अगर सेमीफाइनल में भारतीय टीम श्रीलंका को हरा देती है और दूसरी ओर पाकिस्तान बांग्लादेश को हराता है, तो 21 दिसंबर को फाइनल में भारत और पाकिस्तान का फाइनल तय है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 दिसंबर को खेले गए ग्रुप स्तर के मैच में मुकाबला हुआ था जिसमें भारतीय टीम ने पाक को 90 हराया था। अब देखना होगा कि सेमीफाइनल के परिणाम कैसे रहते हैं।बहरहाल प्रशंसकों को भारत-पाक के बीच मुकाबले की उम्मीदें हैं। ईएमएस 18 दिसंबर 2025