सागर (ईएमएस)। सागर में 18 दिसम्बर 2025, गुरुवार को शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर के क्रिकेट ग्राउण्ड में गुरुवार को सहोदया क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन डीपीएस सागर की टीम ने धमाकेदार तरीके से जीत दर्ज कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। गुरुवार को टूर्नामेंट का दूसरे दिन था। सुबह तकरीबन दस बजे से कल की विजेता टीम ज्ञानोदय खुरई तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर के मध्य टूर्नामेंट का तीसरा मैंच खेला गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविकांत बाजपेयजुला, एमसीए के एम्पायर हर्ष तिवारी, विमल सुनकर ने डीपीएस सागर तथा ज्ञानोदय स्कूल खुरई के प्लेयर्स से हाथ मिलाकर उनका परिचय लिया। डीपीएस सागर के प्राचार्य ने दोनों टीम के कप्तानों तनिष्क नामदेव तथा ऋषि ठाकुर के माध्य टॉस कराया। टॉस डीपीएस सागर के कप्तान ने जीतकर पहले बल्लेबाजी कर टार्गेट देने का फैसला लिया। 15 - 15 ओवर के मैंच में डीपीएस सागर की ओर से काव्य जैन और हर्षित यादव ने ओपनिंग की कमान संभालते हुए सीधी और तेज शुरूआत की। दोनों सात ओवर की समाप्ति तक स्कोर बोर्ड पर 50 रन जोड़ दिए। इसके बाद ओपनर हर्षित यादव के पैर की माँसपेशियों में खिंचाव आ जाने से रिटायर्ड हार्ड होना पड़ा। जैसेहि हर्षित रिटायर्ड हुए विकटों की भी झड़ी लग गई। जैनम्, कप्तान तनिष्क, विजयराज, काव्य ने स्कोर बोर्ड की गति को तेज करने के चक्कर में अपने विकेट जल्दी - जल्दी गवाँ दिए। तदुपरान्त आयुष सिंह और वंशादित्य ने कुछ उम्मदा बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 15 ओवर की समाप्ति तक 113 तक पहुँचाकर लड़ाई के लिए मोर्चा तैयार किया। डीपीएस सागर की ओर से ओपनर काव्य जैन ने दो चौकों की मदद से सर्वाधिक 22 रनों की पारी खेली तो दूसरी तरफ आयुष सिंह ने भी तीन चौंकों की मदद से तेज तर्रार 22 रनों की पारी खेली। ज्ञानोदय स्कूल खुरई की ओर से ओम ने अपने 3 ओवर में 17 रन खर्चकर 2 विकेट झटके।अब बारी थी कल की विजेता ज्ञानोदय स्कूल खुरई की। ओपनिंग करने समक्ष और आराध्य आए। टीम का स्कोर में 12 रन ही जुड़े थे, कि डीपीएस के कप्तान तनिष्क नामदेव ने समक्ष को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। फिर क्या? स्थिति आया राम गया राम की हो गई और विकटों की पतझड़ सी लग गई। डीपीएस की ओर से तनिष्क नामदेव ने 2 ओवर में 5 रन खर्च कर 2 विकेट झटके। आयुष सिंह ने भी 2 ओवर में 5 ही रन खर्च किए और 2 सफलताएँ उन्हें भी मिलीं। वहीं काव्य जैन ने 3 ओवर में मात्र 6 रन ही दिए और 1 विकेट अपने नाम किया। इस प्रकार खुरई की टीम महज 53 रनों पर निपट गई। डीपीएस सागर ने 60 रनों की बड़ी जीत अर्जित कर टूर्नामेंट में धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई।वहीं दिन का दूसरा व टूर्नामेंट का चौथा मैंच नोबल स्कूल देवरी तथा सेंट मेरी सागर के मध्य खेल गया। टॉस नोबल पब्लिक स्कूल देवरी ने जीता और वैटिंग करने का फैसला किया। कुछ तकनीकि समस्याओं के चलते मैंच करीब पौन घंटे विलम्ब से प्रारंभ हुआ। जिसके चलते मैंच 12 - 12 ओवर का होना तय हुआ। नोबल पब्लिक स्कूल देवरी ने सधी शुरुआत की और 6.84 की औसत से 82 रनों का टारगेट सेंट मेरी स्कूल सागर को दिया। दूसरी तरफ सेंट मेरी ने भी संभलकर खेलना शुरू की। नोबल पब्लिक स्कूल ने 82 रन के स्कोर पर रोककर मैंच टाई करा लिया। सहोदय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में यह पहला मौका था जब मैंच सुपर ओवर तक पहुँचा। परन्तु रोमांचक मोड़ तब आया जब सेंट मेरी ने एक ओवर में छै रनों का छोटा - सा टारगेट नोबल पब्लिक स्कूल को दिया और उसे छै रनों पर ही रोक पहला सुपर ओवर भी टाई करा लिया। जहाँ अब - तक एक भी सुपर ओवर का अवसर नहीं आया वहाँ आज दूसरे सुपर ओवर की बारी आ गई। अब बारी थी फिर नोबल पब्लिक स्कूल को टारगेट सेट करने की, सो नोबल पब्लिक स्कूल ने दूसरे सुपर ओवर में 11 रनों का टारगेट सेंट मेरी स्कूल सागर को दिया। अब की बार संघर्षपूर्ण मुकाबले में सेंट मेरी स्कूल ने ओवर की अंतिम बॉल पर 12वाँ रन बना मैंच जीत लिया। वहीं मैंच जब - तक चला, तब - तक दर्शकों की धड़कने बड़ी रहीं।हम आपको बताना चाहेंगे, कि सेंट मेरी ने अपना दूसरा मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। कल यानि शुक्रवार को डीपीएस सागर और सेंट मेरी स्कूल की टीमें फाइनल मुकाबले में आमने - सामने होंगी। निखिल सोधिया/ईएमएस/18/12/2025