क्षेत्रीय
18-Dec-2025
...


भाई गुरप्रीत सिंह मुकतसर वाले करेंगे गुरू का जसगान खरगोन (ईएमएस)। श्री गुरु गोबिन्द सिंघ जी एवं उनके परिवार द्वारा हिन्द की रक्षा के लिए दी गई सर्वोच्च शहादत को नमन करते हुए रविवार शाम श्री गुरुद्वारा साहिब में विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन होगा। श्री गुरुसिंघ सभा खरगोन के प्रधान सरदार हरचरण सिंह भाटिया ने बताया कि शाम 7.30 बजे होने वाले विशेष कीर्तन दरबार में पंजाब मुक्तसर के भाई गुरप्रीत सिंह गुरु महिमा का जसगान करेंगे। सभा के सेक्रेटरी सरदार कमलजीत सिंह गांधी ने बताया कि 21-27 दिसंबर के बीच ही श्री गुरु गोबिंद सिंघजी के चारों साहिबजादों एवं माता गूजरीजी ने धर्म की रक्षा हेतु अपनी शहादत दी थी। इस वर्ष आने वाली 27 दिसंबर को श्री गुरु गोबिन्द सिंघ जी का प्रकाश पुरब भी है। सोमवार से प्रकाश पर्व की पहली प्रभात फेरी की आरंभता होगी। सभा के लंगर कमेटी प्रधान जसबीर सिंह भाटिया, मनजीत सिंह चावला ,खजांची गुरुभजन सिंह भाटिया ने बताया कि कीर्तन दरबार की समाप्ति बाद रात्रि नौ बजे से गुरू का अटूट लंगर वरतेगा। गुरुसिंघ सभा ने संगत से कीर्तन दरबार में उपस्थित होकर गुरू साहिब को नमन करने की अपील की है। ईएमएस/नाजिम शेख/ 18 दिसंबर 2025