18-Dec-2025


अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर गोष्ठी भी की आयोजित हरिद्वार (ईएमएस)। सहायक पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्रधिकारी सदर निशा यादव ने कोतवाली रानीपुर का अ)र्वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्रधिकारी सदर द्वारा थाना परिसर की की साफ-सफाई, कार्यालय, मालखाना, भोजनालय, बैरक, आंगुतक कक्ष, महिला हैल्प डेस्क कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरो का निरीक्षण किया। सहायक पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्रधिकारी सदर द्वारा थाने के अस्लाह एवं आपदा संबंधी उपकरणों का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया तथा आपदा उपकरणों के सम्बंध में कर्मचारियों से जानकारी लेते हुए अधिकारी और कर्मचारीगण से शस्= अभ्यास भी कराया गया। सरकारी संपत्ति की जीपी लिस्ट से मिलान एंव अभिलेखो को अध्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने में सहायक पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्रधिकारी सदर द्वारा कर्मचारियो का सम्मेलन लेकर ई-बीट को अध्यावधिक करने, समस्त विवेचकों को लंबित विवेचनाओं और प्राथमिक पत्रे पर त्वरित कार्यवाही करते हुये निस्तारण किए जाने तथा अपराध नियं=ण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही निरीक्षण के बाद आज अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर मुख्यालय द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे थाना क्षेत्र के अल्पसंख्यक गणमाननीय व्यक्ति मौजूद रहे व जनप्रतिनिधियो के थाना परिसर मे अल्पसंख्यक के अधिकारो के सम्बन्ध मे अवगत कराते हुये पुस्तक वितरित की गयी तथा उनको उनके अधिकारो से अवगत कराया गया। निरीक्षण व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के दौरान प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार, एसएसआई नितिन चैहान, चैकी प्रभारी गैस प्लान्ट उपनिरीक्षक विकास रावत, अ-उपनिरीक्षक गण, हेंड कास्टेबल आदि मौजूद रहे। (फोटो-14) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/18 दिसंबर 2025