हरिद्वार (ईएमएस)। विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्रधिकारी ज्वालापुर जितेन्द्र चैधरी, प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुन्दन सिंह राणा द्वारा कोतवाली ज्वालापुर पर अल्पसंख्यक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कोतवाली ज्वालापुर क्षे= के हाजी यूनुस मंसूरी, सलीम अहमद, क्षे= के सम्भ्रांत व्यक्तियों को बुलाकर सहायक पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्रधिकार ज्वालापुर द्वारा कुशलता पूछ कर शाल पहनकर सम्मानित किया गया, आमजन की समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर निराकरण किया गया। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्रधिकारी ज्वालापुर द्वारा गोष्ठी मे आये सभी लोगों को संवैधानिक और कानूनी अधिकारो के बारे और कानूनी संरक्षण भारतीय संविधान के अनुच्छेद 29 और 30 के तहत शैक्षिक और सांस्कृतिक अधिकारो के बारे मे जानकारी दी गयी। (फोटो-16) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/18 दिसंबर 2025