हरिद्वार (ईएमएस)। कोतवाली लक्सर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान अलग-अलग इलाकों से दो संदिग्धों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने एक-एक चाकू बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधिात धााराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। लेकिन आरोपियों ने चाकू लेकर क्षे= में धाुमने की अपनी मंशा को जाहिर नहीं किया है। कोतवाली लक्सर पुलिस के मुताबिक पुलिस बीती देर शाम को क्षे= में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रें से दो संदिग्धाों को दबोचा है। जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से एक-एक चाकू बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सरफराज पु= अनवर निवासी किला मोहल्ला लढौरा थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार और जफर पु= यूनुस निवासी पठान चैक लढौरा थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधिात धााराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। (फोटो-18) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/18 दिसंबर 2025