क्षेत्रीय
18-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। देहात थाना अंतर्गत खजरी मार्ग पर स्थित एक ढाबे के सामने बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात ढाबा कर्मचारियों और कुछ युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसमें चौपहिया वाहन से आए कोयलांचल क्षेत्र के युवकों ने कर्मचारियों के साथ चाकू, लाठी और डंडो से मारपीट कर दी। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। देर रात हुए विवाद के बाद ढाबा कर्मचारियों ने देहात थाना पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। ढाबा कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। घटना के संबंध में देहात थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि बुधवार रात खजरी मार्ग पर स्थित ढाबे में विवाद की सूचना मिली थी, सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन मारपीट करने वाले घटना के बाद फरार हो गए। टीआई ने बताया कि ढाबा कर्मचारी महेश यादव की शिकायत पर तीन से चार अज्ञात युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। ईएमएस/ मोहने/ 18 दिसंबर 2025