क्षेत्रीय
18-Dec-2025


अमरवाड़ा के करबडोल का मामला, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार छिंदवाड़ा (ईएमएस)। अमरवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम करबडोल में खेत में बने मकान में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना स्थल से पुलिस को एक डायरी और उसका मोबाइल मिला है। डायरी में उसने खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। मामले में अमरवाड़ा पुलिस ने बताया कि करबडोल निवासी २६ वर्षीय नितेश पिता जगन्नाथ वर्मा बुधवार की रात करीब ८ बजे घर से खेत जाने कहकर निकला था और गुरूवार सुबह तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजन उसे ढंूडते हुए खेत के मकान में पहुंचे जहां उसका शव पड़ा था। उसकी आंख में गिरने के कारण चोट के निशान मिले हैं। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है कि नितेश की मौत किन परिस्थितियों में हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मरने से पहले बनाया वीडियो, मिली डायरी टीआई राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि घटना स्थल से पुलिस को मृतक की डायरी और मोबाइल मिला है। डायरी में उसने लिखा है कि उसकी मौत का जिम्मेदार वह खुद है मेरे मरने के बाद किसी को परेशान न किया जाए इसी तरह मोबाइल में उसके द्वारा बनाए गए वीडियो में भी उसने यही दोहराया है। टीआई ने बताया कि पुलिस ने उसकी डायरी और मोबाइल दोनो जब्त कर लिए हैं। मामले में परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए है। लेकिन पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। ईएमएस/ मोहने/ 18 दिसंबर 2025