क्षेत्रीय
18-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कलेक्टर हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय एवं शासकीय महाविद्यालय तामिया द्वारा संयुक्त रूप से प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन शासकीय महाविद्यालय तामिया में 23 दिसंबर को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक किया गया है । रोजगार मेले में ट्राइडेंट इंडिया लिमिटेड बुधनी कंपनी उपस्थित रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन, समग्र आई.डी. (अनिवार्य) एवं संपूर्ण डॉक्यूमेंट/रिज्यूम के साथ निर्धारित तिथि व समय पर संस्था में उपस्थित होकर रोजगार मेले का लाभ ले सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी छिंदवाडा माधुरी भलावी ने बताया कि रोजगार मेले में ट्राइडेंट इंडिया लिमिटेड बुधनी में (केवल महिलाओं के लिये) मशीन ऑपरेटर पद के लिये योग्यता 10वीं पास तथा अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष के लिये मासिक वेतन 25 हजार रुपए होगा । ईएमएस/ मोहने/ 18 दिसंबर 2025