क्षेत्रीय
18-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। अमरवाड़ा में आबकारी अमले ने सिंगोड़ी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिंडरई, तेंदनीमाल एवं अमरवाड़ा के ग्राम पिपरिया खुर्द में अवैध मदिरा विक्रताओं तथा मदिरा निर्माण के अड्डों में छापेमार कार्रवाई की। इस कार्यवाही में सबसे पहले ग्राम पिंडरई में खेतों के किनारे तलाशी लेने पर प्लास्टिक की कुप्पियों में रखा लगभग 800 कि.ग्रा. महुआ लहान बरामद कर अज्ञात प्रकरण कायम किया गया । इसके बाद ग्राम तेंदनीमाल में अलग-अलग मकानों की तलाशी लेने पर एक आरोपी मोनाई उइके के घर से 10 लीटर और ग्राम पिपरिया राजगुरु में ओमवती वर्मा के मकान से 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया। इस दबिश कार्यवाही में वृत प्रभारी वैशाली भगत, उप निरीक्षक पूर्णिमा वरकड़े, आबकारी आरक्षक श्याम शर्मा, रवीना एवं अमरवाड़ा एवं सिंगोड़ी थाने का स्टाफ उपस्थित था। दमुआ में 40 बल्क लीटर हाथ भट्टी शराब पकड़ाई इसी प्रकार दमुआ के ग्राम घोड़वाडी खुर्द, चिकटबर्री, नंदन, सेमरकुही एवं दमुआ में अवैध शराब के अड्डों में दबिश दी गई, जिसमें 550 किलोग्राम महुआ लहान का सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया गया एवं 40 बल्क लीटर हाथ भट्टी महुआ निर्मित शराब जप्त आबकारी द्वारा कब्जे में ली गई। इस कार्यवाही में आबकारी वृत्त प्रभारी अनिकेत पटेल, आबकारी आरक्षक एवं दमुआ थाना स्टाफ उपस्थित था। ईएमएस/ मोहने/ 18 दिसंबर 2025