क्षेत्रीय
18-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। भारतीय जनता युवा मोर्चा की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्याम टेलर शनिवार 20 दिसंबर को छिंदवाड़ा आएंगे। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप राणा ने बताया कि वे दो-दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आ रहे है। पहले दिन वे भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में नव मतदाता युवा सम्मेलन व सम्मान समारोह में सम्मिलित होंगे। इसके बाद युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ परिचय बैठक के बादवे वार्ड नं 15 में एसआईआर व भाजपा डॉ. मोहन यादव सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर उपलब्धि व योजना के लिए बूथ में बैठक लेंगे । इसी दिन अमरवाड़ा और चौरई में युव मतदाता सम्मेलन में शिरकत करेंगे7 रविवार को वे परासिया विधानसभा में परासिया भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बूथ बैठक व परिचय बैठक लेंगे । दोपहर 1.30 बजे जुन्नारदेव विधानसभा में जुन्नारदेव नगर में युवा नवमतदाता सम्मेलन में उपस्थित होकर युवाओं से संवाद करेंगे । इसके बाद दोपहर 3.30 पर नर्मदापुरम के लिए तामिया होते हुए प्रस्थान करेंगे । ईएमएस/ मोहने/ 18 दिसंबर 2025