क्षेत्रीय
18-Dec-2025


रायल कप टी-20 प्रतियोगिता के चल रही लीग मुकाबले छिंदवाड़ा (ईएमएस)। रॉयल क्लब सेवा संस्कार समिति के तत्वावधान में आयोजित रॉयल कप लेदर बॉल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन गुरुवार को रोमांचक खेल देखने को मिला। दिन के पहले मुकाबले में यूटू फिटनेस क्लब छिंदवाड़ा ने वेनम क्लब को 9 विकेट से पराजित किया तो दूसरे मुकाबले में टाइम स्पोर्टिंग बडक़ुई ने ग्रीन वैली छिंदवाड़ा को 167 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त दी। पहला मैच यूटू फिटनेस क्लब छिंदवाड़ा एवं वेनम क्लब के मध्य खेला गया। वेनम क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 128 रन बनाए। टीम की ओर से तपेश पवार ने 28 रन तथा हिमांशु पवार ने 24 रनों का योगदान दिया। यूटू फिटनेस क्लब के गेंदबाज वन्दित जोशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट हासिल किए। 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूटू फिटनेस क्लब की टीम ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 9 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की जीत में वन्दित जोशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 37 गेंदों में 10 छक्कों एवं 9 चौकों की मदद से नाबाद 103 रन बनाए। यूटू फिटनेस क्लब ने यह मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम किया। दूसरा मुकाबला ग्रीन वैली छिंदवाड़ा और टाइम स्पोर्टिंग बडक़ुई के बीच खेला गया। टॉस जीतकर टाइम स्पोर्टिंग बडक़ुई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 247 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से यश ठाकुर ने शानदार 83 रन और अभिषेक तिवारी ने 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली। 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्रीन वैली की टीम टाइम स्पोर्टिंग के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बेबस नजर आई और 14.3 ओवर में मात्र 80 रनों पर सिमट गई। टाइम स्पोर्टिंग बडक़ुही ने यह मुकाबला 167 रनों से जीत लिया। मैचों के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल एवं ज्ञान गंगा स्कूल के प्राचार्य जयेश डबली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। रॉयल क्लब सेवा संस्कार समिति के वरिष्ठ सदस्य बंटी बेदी की विशेष उपस्थिति भी रही। अतिथियों ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजन समिति की सराहना की। शुक्रवार को पहला मुकाबला सुबह 8.30 बजे सिम्स क्लब छिंदवाड़ा एवं बालाजी क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला दोपहर 12 बजे यूनिक क्रिकेट एकेडमी जूनियर एवं सतपुड़ा सिंघम क्लब के मध्य होगा। ईएमएस/ मोहने/ 18 दिसंबर 2025