खेल
19-Dec-2025


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी की सेहत में अब सुधार आ रहा है। यशस्वी को मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान ही पेट दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें अस्पताल से तो छुट्टी मिल गई है पर उनका वजन अचानक ही घट गया है जिसके कारण डॉक्टरों ने उन्हें अगले एक सप्ताह के लिए आराम करने को कहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार पेट दर्द के बाद वह पुणे में खेले पर मैच के बाद उनका दर्द बहुत ज्यादा बढ़ गया। तब उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां जांच में पता चला कि गेस्ट्रोएंटेराइटिस के कारण उन्हें ये दर्द उठा है। बीमार होने के बाद से ही यशस्वी का वजन करीब 2 किलोग्राम कम हुआ है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अभी मुंबई में ही हैं। अब आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में वह पहले मैच में नहीं खेल पायें। अगले महीने न्यूजीलैंड के साथ होने वाली एकदिवसीय सीरीज को देखते हुए बीसीसीआई की मेडिकल टीम यशस्वी के स्वास्थ्य पर नजर रख रही है। न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज अगले साल 11 जनवरी से शुरू होने वाली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यशस्वी को फूड पॉइजनिंग हुई थी हालांकि अब वह पहले से बेहतर हैं। गिरजा/ईएमएस 19 दिसंबर 2025