खेल
19-Dec-2025
...


कराची (ईएमएस)। पाकिस्तान टीम फरहान यूसुफ की कप्तानी में अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्वकप में उतरेगी। अंडर-19 विश्वकप 15 जनवरी से छह फरवरी तक जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा। इसके अलावा जिम्बाब्वे में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में भी यूसुफ ही कप्तानी करेंगे। पाक ने एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में केवल एक बदलाव किया है, जिसमें दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमर जैब को बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद हुजैफा की जगह त्रिकोणीय सीरीज और अंडर-19 विश्व कप दोनों के लिए टीम में जगह दी है। इसके अलावा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अली रजा को भी टीम में जगह दी गयी है। राजा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिय में शानदार प्रदर्शन किया था। इस तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट में तीन मैचों में नौ विकेट लिए थे। अफगानिस्तान, पाकिस्तान और मेजबान जिम्बाब्वे के बीच त्रिकोणीय 25 दिसंबर से छह जनवरी तक खेली जाएगी और यह 50 ओवर के अंडर-19 विश्व कप के लिए अहम तैयारी होगी। पाकिस्तान अंडर-19 टीम : फरहान यूसुफ (कप्तान), उस्मान खान (उप-कप्तान), अब्दुल सुभान, अहमद हुसैन, अली हसन बलूच, अली रजा, दानियाल अली खान, हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसान, मोमिन कमर, मोहम्मद सैयाम, मोहम्मद शयान (विकेटकीपर), निकब शफीक, समीर मिन्हास, उमर जैब। गिरजा/ईएमएस 19 दिसंबर 2025