राज्य
19-Dec-2025
...


गरियाबंद(ईएमएस)। उदंती–सीतानदी टाइगर रिज़र्व अंतर्गत वन्य प्राणी संरक्षण को बड़ी सफलता मिली है। एंटी पोचिंग टीम ने सांभर (हिरण) के शिकार के मामले में 12 शिकारियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जंगल में लगाए गए ट्रैप कैमरों से मिले इनपुट के आधार पर की गई। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में आरोपियों ने तीर-धनुष की मदद से एक सांभर का शिकार किया था। शिकार के बाद आरोपियों ने कच्चे मांस को आपस में बांटकर अपने-अपने घर ले जाने की बात भी स्वीकार की है। कार्रवाई के दौरान टीम ने आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में शिकार के फंदे, तीर-धनुष और अन्य शिकार सामग्री बरामद की है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से जंगल में अवैध रूप से शिकार की गतिविधियों में संलिप्त थे। वन विभाग ने सभी आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। विभागीय अधिकारियों ने कहा है कि रिज़र्व क्षेत्र में शिकार और अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है और आगे भी ट्रैप कैमरों व गश्त के जरिए सख़्त निगरानी जारी रहेगी। वन विभाग ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे वन्यजीवों की सुरक्षा में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें। सत्यप्रकाश(ईएमएस)19 दिसम्बर 2025