क्षेत्रीय
19-Dec-2025
...


चोरी के डेढ़ लाख रुपए किए जब्त, आरोपी पर पूर्व में भी दर्ज है लूट का प्रकरण खरगोन (ईएमएस)। कोतवाली क्षेत्र के बिस्टान रोड़ पर संचालित हो रहे होंडा शोरुम पर 28-29 अक्टूबर की दरमियानी रात हुई चोरी मामले में फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी के एक लाख 55 हजार रुपए बरामद किए है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार विशाल महाजन निवासी श्रीनाथ कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शोरुम का शटर तोड़कर शोरुम के कैश काउंटर व स्पेयर पाट्र्स के गल्ले से 4 लाख 75 हजार 402 रुपये चोरी हुए है। इस मामले में पुलिस ने 6 नवंबर को वारदात में शामिल एक आरोपी जितु पिता हरेसिंह निवासी निवाली जिला बड़वानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 लाख 40 हजार रुपये की नकदी बरामद की थी। जितु ने पूछताछ में अपने साथी एवं चोरी के मुख्य आरोपी दिलीप निवासी ग्राम नवलपुरा थाना सेंधवा ग्रामीण जिला बडवानी के साथ मिलकर चोरी करना कबूला था। उक्त प्रकरण में फरार आरोपी दिलीप की तलाश की जा रही थी, लेकिन आरोपी शातिर होकर बार-बार ठिकाने बदल रहा था। अंतत: दिलीप पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया। दिलीप के कब्जे से 1 लाख 55 हजार रुपए जब्त किए गए। ईएमएस / 19 दिसंबर- 2025