स्लॉट बुकिंग के अनुसार तुलाई, नॉन एफएक्यू धान की जांच किए जाने संबंधी निर्देश दिए नर्मदापुरम (ईएमएस)। जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन निरंतर एवं सुचारू रूप से किया जा रहा है। वर्तमान में जिले में स्थापित 70 धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा धान उपार्जन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। उपार्जन केंद्रों पर किसानों की सुविधा, तौल, भंडारण एवं परिवहन से संबंधित कार्यों को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करते हुए उपार्जन प्रक्रिया को निरंतर गति प्रदान की जा रही है। उपार्जन व्यवस्था की प्रभावी निगरानी के लिए समस्त अनुविभागीय अधिकारी, जिला एवं खंड स्तरीय उपार्जन समिति के अधिकारी नियमित रूप से उपार्जन केंद्रों का भ्रमण कर रहे हैं। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर सुश्री प्रियंका भलावी द्वारा ग्राम करनपुर स्थित राम वेयरहाउस एवं रघुवंशी वेयरहाउस में संचालित धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम द्वारा समिति प्रबंधकों को निर्देश दिए गए कि किसानों की स्लॉट बुकिंग के अनुसार निर्धारित समय-सीमा में धान की तुलाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही किसी भी स्थिति में अमानक धान की तुलाई न किए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। एसडीएम ने यह भी निर्देशित किया कि धान की तुलाई पूर्ण होने के पश्चात तत्काल ऑनलाइन बिलिंग कर धान को “रेडी टू ट्रांसपोर्ट” किया जाए, जिससे किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान समय पर प्राप्त हो सके। ईएमएस / 19/12/2025