तीसरा एशेज टेस्ट एडीलेड (ईएमएस)। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी की शानदार बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट में अपना शिकंजा कस दिया है। हेड के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में चार विकेट पर 271 रन बनाए हैं। इस प्रकार उसकी इस मैच में कुल बढ़त 356 रनों की हो गयी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 371 रन जबकि इंग्लैंड ने 286 रन रन बनाये थे। इस प्रकार पहली पारी के आधार पर 85 रनों की बढ़त मिली हुई थी। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय तक हेड 142 रन और कैरी 52 रन बनाकर खेल रहे थे। तीसरे दिन का आकर्षण हेड की पारी रही। हेड ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट करियर का 11वां शतक लगाया। हेड और कैरी के बीच पांचवें विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी हुई है। इंग्लैंड को पहली पारी में समेटने के बाद दूसरी पारी में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने शुरुआती विकेट खो दिये। वीदराल्ड एक ही रन बनाकर पेवेलियन लौट गये। इसके बाद हेड और लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला। गिरजा/ईएमएस 19 दिसंबर 2025