खेल
19-Dec-2025


:: अनादि तागड़े का विस्फोटक अर्धशतक और कप्तान आयुषी का ऑलराउंड शो रहा जीत का आधार :: हैदराबाद/इंदौर (ईएमएस)। बीसीसीआई द्वारा आयोजित गर्ल्स अंडर-19 लिमिटेड ओवर्स एलीट ग्रुप टूर्नामेंट के चौथे लीग राउंड में मध्य प्रदेश ने अपनी सर्वोच्चता सिद्ध करते हुए बिहार को 134 रनों के विशाल अंतर से करारी शिकस्त दी। हैदराबाद के एनएफसी ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में मध्य प्रदेश की बेटियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों ही क्षेत्रों में बिहार पर पूर्णतः दबदबा बनाए रखा। टीम की इस धमाकेदार जीत की मुख्य सूत्रधार उप-कप्तान अनादि तागड़े और कप्तान आयुषी शुक्ला रहीं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का मध्य प्रदेश का फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ। सलामी बल्लेबाज और कप्तान आयुषी शुक्ला (25) तथा तमन्ना चौधरी (40) ने 47 रनों की आक्रामक शुरुआत देकर बड़े स्कोर की नींव रखी। मध्यक्रम में इशाना स्वामी और विकेटकीपर वैष्णवी व्यास ने 31-31 रनों की धैर्यपूर्ण पारियां खेलकर पारी को संभाला। अंतिम ओवरों में अनादि तागड़े ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाते हुए मात्र 57 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 55 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 265/8 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। बिहार की ओर से सिद्धि कुमारी और अक्षरा गुप्ता ने 2-2 विकेट लिए। 266 रनों के हिमालयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम शुरू से ही मध्य प्रदेश के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के सामने नतमस्तक दिखी। बिहार की ओर से कप्तान अक्षरा गुप्ता (25) और नंदनी पंडित (23) ने कुछ संघर्ष अवश्य किया, लेकिन टीम निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर केवल 131 रन ही बना सकी। बिहार की बल्लेबाजी की लाचारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरी पारी का रन-रेट मात्र 2.62 प्रति ओवर रहा। बल्लेबाजी में ठोस शुरुआत देने के बाद कप्तान आयुषी शुक्ला ने गेंदबाजी में भी अपना कौशल दिखाया और 10 ओवरों में मात्र 23 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। मध्य प्रदेश की घातक गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गेंदबाजों ने कुल 12 मेडन ओवर फेंके। इसमें धानी बुचाड़े ने 4, हनी यादव ने 3, जिया जेठवा व कप्तान आयुषी ने 2-2 और अनादि तागड़े ने 1 मेडन ओवर डाला। धानी बुचाड़े (2.10) और रिया यादव (2.00) की बेहद किफायती इकॉनमी ने बिहार के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दिया। इस शानदार जीत के साथ मध्य प्रदेश ने एलीट ग्रुप में 4 महत्वपूर्ण अंक अर्जित किए हैं, जिससे अंक तालिका में उनकी स्थिति और अधिक सुदृढ़ हो गई है। टीम के इस संतुलित प्रदर्शन ने टूर्नामेंट की अन्य टीमों के लिए कड़ी चुनौती पेश कर दी है। प्रकाश/19 दिसम्बर 2025