:: पहली पारी में 98 रनों की निर्णायक लीड के बाद मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी में भी कसा शिकंजा :: रायपुर/इंदौर (ईएमएस)। विजय मर्चेंट ट्रॉफी के एलीट ग्रुप मुकाबले में मध्य प्रदेश की अंडर-16 टीम ने अपनी धारदार गेंदबाजी और सधी हुई बल्लेबाजी के दम पर उत्तराखंड के खिलाफ जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। रायपुर के आरडीसीए ग्राउंड पर मैच के दूसरे दिन, पहली पारी में 98 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने के बाद, दिन का खेल समाप्त होने तक मध्य प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट पर 80 रन बना लिए हैं। कप्तान कुशाग्र नागर की कप्तानी पारी की बदौलत मध्य प्रदेश की कुल बढ़त अब 178 रन हो गई है। मैच के दूसरे दिन मध्य प्रदेश के गेंदबाजों ने उत्तराखंड के बल्लेबाजों पर दोहरा दबाव बनाया। ऑफ स्पिनर ऋतिक परब ने शानदार नियंत्रण और विविधता दिखाते हुए 24 ओवरों के लंबे स्पेल में मात्र 56 रन देकर 4 विकेट झटके। तेज गेंदबाज अभिषेक धाकड़ और तेजस पटेल ने भी सटीक लाइन-लेंथ से गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लेकर उत्तराखंड के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया। अंत में नैतिक जैन ने 2 विकेट चटकाकर उत्तराखंड की पारी को 159 रनों पर समेटने में अंतिम मुहर लगाई। उत्तराखंड की ओर से कुशाग्र कोरंगा (55) और अभिनव बालियान (42) ने ही कुछ जुझारूपन दिखाया। पहली पारी में 257 रन बनाने के बाद, मध्य प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में भी सकारात्मक रुख अपनाया। सलामी बल्लेबाज अंश यादव (22) ने कप्तान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 59 रनों की मज़बूत साझेदारी की। दूसरे दिन के स्टंप्स तक कप्तान कुशाग्र नागर 44 रन (6 चौके, 1 छक्का) बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, जबकि अंश जोशी 8 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी में 3.64 के बेहतर रन-रेट से रन बटोरे हैं, जो मैच के तीसरे व अंतिम दिन उत्तराखंड के सामने एक विशाल और चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने के इरादे को साफ दर्शाता है। :: संक्षिप्त स्कोर (Day-2 Stumps) :: मध्य प्रदेश (पहली पारी) : 257/10 (अर्णव 60, अथर्व 53, आरव गुप्ता 4/68) उत्तराखंड (पहली पारी) : 159/10 (कुशाग्र कोरंगा 55, ऋतिक परब 4/56, अभिषेक 2/26) मध्य प्रदेश (दूसरी पारी) : 80/1 (कुशाग्र नागर 44*, अंश यादव 22, अभिमन्यु 1/18) कुल बढ़त : मध्य प्रदेश 178 रनों से आगे प्रकाश/19 दिसम्बर 2025