राज्य
19-Dec-2025
...


-रविवार से जनता कर सकेगी सफर, पहले दिन से ही लगेगा टिकट भोपाल (ईएमएस)। राजधानी में मेट्रो सेवा शुरू होने का इंतजार अब खत्म होने वाला है। शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भोपाल मेट्रो का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इसके बाद रविवार से आम लोग मेट्रो में सफर कर सकेंगे। मेट्रो के संचालन का समय और किराया तय कर दिया गया है। खास बात यह है कि भोपाल मेट्रो में शुरुआती दिनों में किसी तरह की मुफ्त सैर की सुविधा नहीं दी जाएगी और यात्रियों को पहले दिन से टिकट लेकर ही यात्रा करनी होगी। पहले चरण में भोपाल मेट्रो सुभाष नगर से एम्स तक संचालित की जाएगी। मेट्रो सेवा सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक उपलब्ध रहेगी। हालांकि, यात्रियों की संख्या और जरूरत को देखते हुए आगे चलकर समय में बदलाव किया जा सकता है। शुरुआती दौर में मेट्रो तीन कोच के साथ चलेगी। फिलहाल दिल्ली मेट्रो की तरह महिलाओं के लिए अलग से कोई कोच निर्धारित नहीं किया गया है। भोपाल मेट्रो परियोजना का शुभारंभ शहर के लिए स्मार्ट, तेज और पर्यावरण अनुकूल यातायात की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। 30.8 किलोमीटर लंबी इस परियोजना के शुरू होने से भोपाल के प्रमुख व्यावसायिक और आवासीय क्षेत्रों को आपस में जोड़ते हुए ट्रैफिक दबाव कम होगा और नागरिकों की यात्रा अधिक सुगम बनेगी। भोपाल मेट्रो परियोजना में दो प्रमुख कॉरिडोर शामिल हैं। ऑरेंज लाइन (16.74 किमी) और ब्लू लाइन (14.16 किमी), साथ ही एक आधुनिक मेट्रो डिपो भी विकसित किया गया है। पहले चरण में ऑरेंज लाइन के ‘प्रायोरिटी कॉरिडोर’ पर मेट्रो सेवा शुरू की जा रही है। 21 दिसंबर 2025 से एम्स मेट्रो स्टेशन से सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन के बीच राजस्व परिचालन शुरू होगा। करीब 7 किलोमीटर लंबे इस प्रायोरिटी कॉरिडोर में कुल 8 एलिवेटेड स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें एम्स, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, रानी कमलापति स्टेशन, एमपी नगर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, केंद्रीय विद्यालय और सुभाष नगर शामिल हैं। यह कॉरिडोर शहर के सबसे व्यस्त इलाकों को जोड़ते हुए यात्रियों को जाम से राहत देगा। सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चलेंगी ट्रेनें भोपाल मेट्रो की ट्रेनें सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चलेंगी। प्रतिदिन कुल 17 ट्रिप संचालित की जाएंगी, जिनमें एम्स से सुभाष नगर तक 9 और सुभाष नगर से एम्स तक 8 ट्रिप शामिल हैं। एम्स स्टेशन से पहली ट्रेन सुबह 9 बजे और अंतिम ट्रेन शाम 7 बजे रवाना होगी, जबकि सुभाष नगर से पहली ट्रेन सुबह 9:40 बजे और आखिरी ट्रेन शाम 6:25 बजे चलेगी। किराया संरचना को यात्रियों के लिए किफायती रखा गया है। यात्रा किए गए स्टेशनों की संख्या के आधार पर किराया तय किया गया है। 1 से 2 स्टेशनों तक यात्रा पर 20 रुपये, 3 से 5 स्टेशनों तक 30 रुपये और 6 से 8 स्टेशनों तक 40 रुपये किराया देना होगा। एक समय में 500 यात्रियों को ही प्रवेश यात्री सुरक्षा और सुव्यवस्थित संचालन को ध्यान में रखते हुए एक समय में स्टेशन परिसर में अधिकतम 500 यात्रियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। सभी स्टेशनों पर ट्रेनें केवल प्लेटफॉर्म नंबर-1 से संचालित होंगी। प्रत्येक स्टेशन पर प्रवेश और निकास के लिए निर्धारित गेट का पालन करना अनिवार्य होगा। भोपाल मेट्रो आधुनिक सुविधाओं से लैस है। सभी स्टेशनों पर हाई-स्पीड लिफ्ट और एस्केलेटर, दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर सुविधा और ब्रेल साइनेज उपलब्ध हैं। सुरक्षा के लिए एआई आधारित सीसीटीवी, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर और अत्याधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम लगाए गए हैं। मेट्रो कोच पूरी तरह एयरकंडीशन्ड हैं, जिनमें आरामदायक सीटिंग और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा दी गई है। साथ ही, रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग और सोलर पावर के उपयोग से यह मेट्रो पर्यावरण के अनुकूल भी है। भोपाल मेट्रो केवल एक परिवहन साधन नहीं, बल्कि शहर के विकास और आधुनिकता का प्रतीक है। इसके शुभारंभ के साथ ही भोपाल ने स्मार्ट, सुरक्षित और हरित राजधानी बनने की दिशा में एक और मजबूत कदम बढ़ा दिया है।