खरगोन (ईएमएस)। शहर पुलिस लाईन में पदस्थ इंस्पेक्टर करण सिंह रावत का शव पड़ोसी जिले धार की एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। होटल के कमरे में खून के निशान भी मिले हैं। श्री रावत की ड्यूटी उर्स मेले में लगाई गई थी। मिली जानकारी अनुसार धार के मोहन टॉकिज चौराहे पर शिवानी नाम की एक होटल के कमरा नंबर 108 में इंस्पेक्टर रावत निवासी अलीराजपुर पिछले 8 दिन से रुके हुए थे। शुक्रवार सुबह जब देर तक कमरे से बाहर नही आए और कोई हलचत नही होने पर होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में कमरा खोला गया। दरवाजे का लॉक तोड़ा गया तो अंदर इंस्पेक्टर रावत अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। कोतवाली थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने बताया कि थाना प्रभारी रावत उर्स मेले में ड्यूटी के सिलसिले में धार आए थे और 12 दिसंबर से होटल में ठहरे हुए थे। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। होटल का कमरा सील कर दिया है। परिजनों के पहुंचने पर पीएम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। ईएमएस / 19 दिसंबर- 2025