क्षेत्रीय
19-Dec-2025


हाथरस (ईएमएस)। जनपद में अपराधियों और वांछितों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर घेराबंदी करते हुए जरैया मोड़ मंदिर के पास से दो शातिर युवकों को दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया है। शुक्रवार कों पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने टीम के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पकड़े गए अरोपियों ने पुलिस को अपने नाम व पता नगला केहरिया निवासी दीपक और मोहल्ला ब्राह्मणपुरी निवासी अंकुश शर्मा के बताए हैं। वहीं पुलिस के अनुसार, तलाशी के दौरान दीपक के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ, जबकि अंकुश के पास से चाकू मिला। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की है। ईएमएस / 19/12/2025