हाथरस (ईएमएस)। कोतवाली चैराहा सासनी-विजयगढ रोड स्थित श्री राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सासनी में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षा पूर्व चैयरमेन नगर पालिका हाथरस क्षेत्रीय मंत्री ब्रज प्रदेश श्रीमती डौली माहौर, एवं प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य सेवा भारती मुख्य वक्ता सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम संयोजिका जेल विजिटर बोर्ड समिति सदस्य हाथरस डा. अनु विमल, ने की। शुक्रवार को आयोजित कार्र क्रम में मुख्यातिथि डा. प्रतिभा भारद्वाज प्राचार्या बी.टी. सी. कालेज अगसौली सिकन्दराराऊ ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्रक्रम में विद्यालय की बालिकाओ ने जीजाबाई, लक्ष्मीबाई, अहिल्याबाई, किरण बेदी आदि का अभिनय कर उपस्थित मातृशक्ति को जागृत किया। मुख्य वक्ता ने नारी के सात गुण कीर्ति, क्षमा, धैर्य, साहस, वाक्चातुर्य, व नारी के कर्तव्य,का विस्तार से वर्णन किया। नारी सम्पूर्ण सृष्टि की आधारशिला है। नारी परिवार का पालन-पोषण, चेतना से परिपूर्ण आदि शक्ति है। मुख्य अतिथि डा. प्रतिभा भारद्वाज ने नारी के योगदान, नारी अपनी अस्मिता की रक्षा करने वाली, संकटों में साहस से काम करने वाली होती हो। कार्रक्रम अध्यक्षा श्रीमती डौली माहौर ने कहा कि नारी को देश, समाज, परिवार के विकास के लिए आगे बढ़ना चाहिए। प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री हरीशंकर वार्ष्णेय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी माताओं बहिनों का व अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रौली श्रोती व अनुपमा जी ने किया। इस अबसर पर प्रधानाचार्य विपिन कुमार पालीवाल, हरिओम शरण, नीरज कुमार, धर्मवीर पाठक, हरेंद्र कुमार, आरती, भारती, सीमा, श्री राजेन्द्र जी जैन, कृष्ण कांत शर्मा, पूर्व चैयरमेन सासनी राजकुमारी, रमा बाष्णैय, रेनु अग्रवाल, श्री बासुदेव सिंह उपाध्यक्ष सेवा भारती हाथरस, नीतू तौमर, माधवी सिंह आदि मौजूद रहे। ईएमएस / 19/12/2025