राष्ट्रीय
20-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस) भारतीय सेना करीब 850 आत्मघाती ड्रोन (लॉइटरिंग म्यूनिशन) खरीदने की तैयारी में है। इन ड्रोन का इस्तेमाल थल सेना के साथ-साथ तीनों रक्षा बलों और विशेष बलों की ऑपरेशनल ताकत बढ़ाने के लिए किया जाएगा। यह प्रस्ताव इस समय रक्षा खरीद प्रक्रिया के अंतिम चरण में है। इस महीने के आखिरी सप्ताह में होने वाली रक्षा खरीद परिषद की उच्च स्तरीय बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है। मंजूरी मिलने के बाद इन ड्रोन की खरीद तेज प्रक्रिया के तहत की जाएगी, ताकि कम समय में इन्हें सेना के बेड़े में शामिल किया जा सके। इस प्रस्ताव के तहत भारतीय सेना को देश में ही विकसित और निर्मित लॉन्चर सिस्टम के साथ लगभग 850 घूमकर हमला करने वाले ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे। भारतीय सेना पहले से ही विभिन्न स्रोतों से खरीदे गए ऐसे ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है, जिनका प्रयोग सीमावर्ती इलाकों से लेकर आतंकवाद विरोधी अभियानों तक किया जा रहा है। अब सेना भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी सभी लड़ाकू इकाइयों को ड्रोन से लैस करने की योजना पर काम कर रही है। इस दीर्घकालिक योजना के तहत आने वाले समय में सेना के बेड़े में करीब 30 हजार ड्रोन शामिल किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। सुबोध/ २०-१२-२०२५