राष्ट्रीय
20-Dec-2025
...


:: YEF समिट में डॉ. मोहन यादव का आह्वान- उद्योगों से संवरेगा जीवन; सिंधिया ने युवाओं को दिया सफलता का D-Factor मंत्र :: इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर एक बार फिर देश के औद्योगिक मानचित्र पर स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई है। शनिवार को यहाँ आयोजित यंग एंटरप्रेन्योर्स फाउंडेशन (YEF) भारत समिट 2025 में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश को ग्लोबल इन्वेस्टमेंट हब बनाने का अपना विजन साझा किया। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की उद्योग से जीवन संवारने की नीति का उद्देश्य केवल व्यापारिक विस्तार नहीं, बल्कि प्रदेश के लाखों परिवारों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। समिट में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मध्य प्रदेश 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों का भूमिपूजन और लोकार्पण कर एक नया कीर्तिमान रचेगा। :: सीधे मुख्यमंत्री की निगरानी में उद्योग विभाग: फास्ट ट्रैक निर्णय और सुशासन :: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्य की प्रशासनिक कार्यक्षमता और त्वरित निर्णय प्रक्रिया का उल्लेख करते हुए बताया कि निवेशकों का विश्वास जीतने के लिए उद्योग विभाग की कमान अब सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय की प्राथमिकता में रखी गई है। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए जानकारी दी कि भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान हुए ₹32 लाख करोड़ के एमओयू में से ₹6 लाख करोड़ के निवेश का कार्य धरातल पर शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा, हम केवल निवेश नहीं ला रहे, हम एक विश्वास पैदा कर रहे हैं। वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ मध्य प्रदेश उद्यमिता के नए शिखर छुएगा। :: ग्रीन एनर्जी और जल-प्रबंधन में एमपी का ग्लोबल मॉडल :: समारोह में ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में मध्य प्रदेश की अभूतपूर्व उपलब्धि को साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने ग्रीनको प्रोजेक्ट का उदाहरण दिया। उन्होंने बताया कि जहाँ वैश्विक स्तर पर ऐसी परियोजनाओं को पूर्ण होने में 4 से 10 वर्ष का समय लगता है, वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने इसे रिकॉर्ड 2 वर्ष से भी कम समय में पूरा कर अपनी कार्यसंस्कृति का लोहा मनवाया है। इसी तरह पीकेसी (PKC) योजना और नदी जोड़ो अभियान को उन्होंने पड़ोसी राज्यों के साथ सौहार्द और सहयोग का एक नया अध्याय करार दिया। :: सिंधिया का D-Factor मंत्र : ड्रीमर, डूअर और डिसरप्टर :: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने युवा उद्यमियों में ऊर्जा भरते हुए सफलता का D-Factor साझा किया। उन्होंने कहा कि आज का भारत Dreamers (सपने देखने वाले), Doers (करने वाले) और Disrupters (व्यवस्था बदलने वाले) की शक्ति से संचालित हो रहा है। सिंधिया ने युवाओं को रणनीति की सीख देते हुए कहा, आज का युवा नींद से ज्यादा अपने नतीजों और रणनीति को महत्व देता है। रिजिलिएंस कोई दिखावा नहीं, बल्कि शांत और निरंतर संघर्ष का नाम है। :: समिट में उमड़ा दिग्गजों का हुजूम :: नेतृत्व, आध्यात्मिकता और अगली पीढ़ी की दूरदर्शी सोच पर केंद्रित इस समिट में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़ सहित प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और देशभर के दिग्गज उद्यमी उपस्थित रहे। समिट के दौरान विभिन्न पैनल चर्चाओं के माध्यम से युवाओं को नवाचार और नैतिक नेतृत्व के लिए प्रेरित किया गया। प्रकाश/20 दिसम्बर 2025