क्षेत्रीय
21-Dec-2025
...


बिलासपुर (ईएमएस)। क्रिसमस पर्व को लेकर शहर में मसीही समाज द्वारा लगातार धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव को लेकर घरों के साथ-साथ शहर के सभी चर्चों को रंगीन लाइटों, घंटियों, बल्बों और मोमबत्तियों से रूप से सजाया गया है। पूरे शहर में क्रिसमस का उल्लास और उमंग देखने को मिल रही है। 24 दिसंबर की रात कैरोल सिंगिंग, 12 बजे मनेगा प्रभु यीशु का जन्मोत्सव 24 दिसंबर की रात 10.30 बजे से कैरोल सिंगिंग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कैथोलिक समाज के साथ-साथ विभिन्न समाजों के लोग भी शामिल होंगे। रात 11 बजे से विशेष प्रार्थना प्रारंभ होगी। प्रार्थना से पहले कैंडल जलाई जाएगी और ठीक रात 12 बजे प्रभु यीशु के जन्म की झांकी प्रस्तुत कर उनका जन्मदिन मनाया जाएगा। इसके बाद विशेष प्रार्थना एवं केक काटने का कार्यक्रम होगा। समाजजन एक-दूसरे को गले लगाकर क्रिसमस की बधाई देंगे। 21 दिसंबर को क्रिसमस ट्री कार्यक्रम रविवार 21 दिसंबर को आयोजित क्रिसमस ट्री कार्यक्रम में 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों को आकर्षक पुरस्कार दिए गए। सेंटा क्लॉज द्वारा उपहार वितरण किया गया। गीत, कोरस और एक्शन सॉन्ग के माध्यम से बच्चों को उत्साहित किया गया। 25 दिसंबर को सभी चर्चों में विशेष आराधना 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर शहर के सभी चर्चों में पूरे दिन विशेष कार्यक्रम होंगे। सुबह 10 बजे से विशेष प्रार्थना, आराधना एवं कैरोल सिंगिंग आयोजित की जाएगी। रेलवे बंगला यार्ड स्थित सेक्रेड हार्ट चर्च में 24 दिसंबर की रात 12 बजे विशेष प्रार्थना होगी। वहीं चर्च ऑफ क्राइस्ट तारबाहर, डिसाइपल्स ऑफ क्राइस्ट चर्च सिविल लाइन, चर्च ऑफ क्राइस्ट कुदुदंड, सेंट आगस्टिन चर्च बंगलायार्ड एवं प्रार्थना भवन पेंटिकॉस्टल चर्च लोको खोली में 25 दिसंबर को दिन में कार्यक्रम होंगे। सीएमडी चौक चर्च ऑफ क्राइस्ट से निकला गडरिया दल सीएमडी चौक स्थित चर्च ऑफ क्राइस्ट में पास्टर सुदेश पॉल के नेतृत्व में जवान सभा द्वारा संध्या 5 बजे से गडरिया दल निकाला गया। यह दल मंगला चौक, भारतीय नगर, जरहाभाठा, दीपूपारा, तारबाहर, रेलवे क्षेत्र, सिरगिट्टी, तोरवा, राजकिशोर नगर सहित अन्य क्षेत्रों में भ्रमण कर प्रभु यीशु के जन्म का शुभ संदेश देता नजर आया। गडरियों ने मध्यरात्रि में दिया यीशु के जन्म का शुभ संदेश क्रिसमस पर्व के उत्साह और आनंद में सराबोर संपूर्ण मसीही समाज प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव को बड़े उल्लास और उमंग के साथ मना रहा है। पूरे दिसंबर माह में क्रिसमस से जुड़े धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम शहर के विभिन्न चर्चों में आयोजित किए जा रहे हैं। इन आयोजनों के माध्यम से शांति, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया जा रहा है। केक और गिफ्ट की बढ़ी मांग, एडवांस बुकिंग क्रिसमस को लेकर बाजारों में भी रौनक है। शहर की केक दुकानों में एक सप्ताह पहले से एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। दुकानदारों के अनुसार क्रिसमस के दिन देर रात तक केक की डिलीवरी दी जाएगी। साथ ही गिफ्ट आइटम्स की भी अच्छी बिक्री हो रही है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 21 दिसंबर 2025