क्षेत्रीय
21-Dec-2025
...


ग्वालियर (ईएमएस)। ग्वालियर के पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी के लवजीत राणा नामक युवक ने शुक्रवार-शनिवार की रात अपने चाचा के घर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस युवक के ऊपर आरोप था। उसने 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है। बच्ची के मां की शिकायत पर पाकसो एक्ट में मामला दर्ज किया गया था। उसके बाद से ही यह युवक फरार था। लवजीत एमबीए पास था। वह एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रहा था। उसके अनुसार फर्जी मुकदमा लगवाया गया था। उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। युवक ने जमानत के लिए कोशिश की,लेकिन उसे कहीं से सफलता नहीं मिली। युवक के परिवार जनों का कहना है जिस महिला ने झूठा मामला दर्ज कराया था। उसका वकील जीजा युवक को ब्लैकमेल कर रहा था। जिसके कारण उसने आत्महत्या करके अपनी जान दी है। थाना प्रभारी हरेंद्र शर्मा इस मामले की जांच कर रहे हैं। युवक का कोई सुसाइड नोट अभी तक सामने नहीं आया है। युवक के पिता का कहना है, बेटे ने आत्महत्या ब्लैकमेलिंग और फर्जी मुकदमे के कारण की है। उसे लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था। लवजीत और उसके साथी पर डबरा में 3 साल की बच्ची के साथ योन दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। इसमें लवजीत का साथी जेल में है। एसजे/ 21 ‎दिसम्बर /2025