गौरेला पेंड्रा मरवाही (ईएमएस)। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने आज ग्राम बचरवार में माता चौरा में बनाए गए बूथ में बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाकर तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा ने बताया कि जिले में शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाये जाने का लक्ष्य है । इसके लिये जिले में 428 बूथ बनाये गये है। पल्स पोलियो अभियान रविवार 21 से 23 दिसम्बर तक चलेगा। आज सभी बूथ में बच्चों को पोलियो का खुराक दिए गए। अगले 2 दिन मितानिनों, आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ एवं स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओ द्वारा घर घर भ्रमण कर छूटे हुए बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाया जाएगा। इस अवसर पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अमित सिन्हा सहित जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, बीईटीओ, कार्यकर्त्ता एवं मितानिन की उपस्थिति रही। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/21 दिसंबर 2025