रॉयर कप में रोमांचक चल रहे सभी मुकाबले छिंदवाड़ा (ईएमएस)।रॉयल कप लेदर बॉल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवे दिन दो मैच खेले गये। पहला मुकाबला एसीसी क्लब एवं सर्कुलर क्लब के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुये एसीसी क्लब ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 234 रन बनाये । जिसमे 81 रन अबुजर खान व 46 रन हेमंत केवट ने बनाये। सर्कुलर क्लब के गेंदबाज गजेंद्र बाहुबली ने 3 विकेट लिए। 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्कुलर क्लब 10.3 ओवर में 61 रनों पर आल आउट हो गई। मैच 173 रनों से एसीसी क्लब ने जीता। दूसरा मुकाबला इंफनिटी स्ट्राइकर व एमआरसी मुजावर के मध्य खेला गया, इंफनिटी स्ट्राइकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 137 रन बनाए। 138 रनों के लक्ष्य को एमआरसी मुजावर ने 16.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एमआरसी क्लब मुजावर की तरफ से सर्वाधिक 37 रन दुर्गेश भरत ने बनाये। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जीएस दुबे, डॉ नरेंद्र हनोते, डॉ सुकान्त श्रीवास्तव व मॉर्निंग क्लब के सदस्य उपस्थित रहे। वहीं समिति की ओर से अभिषेक वर्मा, उज्ज्वल सूर्यवंशी, योगेश शर्मा, पल्पी सिंह ,अक्कू बारापात्रे, शैलेन्द्र मालवी, उत्सव बैरागी,किरण चौबितकर,राहुल शर्मा एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे। ईएमएस/मोहने/ 21 दिसंबर 2025