क्षेत्रीय
21-Dec-2025
...


गुना (ईएमएस)| जिले के राघौगढ़ में बैतूल जिले के आदिवासियों के संघर्ष और बलिदान पर आधारित क्रांतिकारी फिल्म जंगल सत्याग्रह का विशेष प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह, बमोरी विधायक ऋषि अग्रवाल सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल हुए। यह फिल्म आदिवासी समाज की जल-जंगल-जमीन की ऐतिहासिक लड़ाई और उनके अधिकारों के सम्मान को दर्शाती है। फिल्म प्रदर्शन के दौरान राघौगढ़, बमोरी और चाचौड़ा क्षेत्र के आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। दर्शकों ने फिल्म के माध्यम से अपने इतिहास और अधिकारों के प्रति गहरा जुड़ाव महसूस किया। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक और कलाकार भी उपस्थित रहे, जिनका समाज ने स्वागत किया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य आदिवासी अधिकारों की आवाज को मजबूत करना और नई पीढ़ी को उनके गौरवशाली संघर्ष से परिचित कराना रहा। फिल्म के माध्यम से जल-जंगल-जमीन की रक्षा का संकल्प दोहराया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमूह और कलाकारों का आभार व्यक्त किया गया। - सीताराम नाटानी