ज़रा हटके
22-Dec-2025
...


-अमेरिका में जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी सीक्रेट फाइलों ने काले सच को सामने ला दिया वॉशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका में इन दिनों जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी सीक्रेट फाइलों ने जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है। 19 दिसंबर को अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई इन फाइलों ने उस काले सच को सामने ला दिया है, जिसने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है। जेफ्री एपस्टीन वही कुख्यात सेक्स ऑफेंडर है, जिसने प्रभावशाली और ताकतवर लोगों से अपने संबंधों का इस्तेमाल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेक्स ट्रैफिकिंग का जाल फैलाया। नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण से जुड़े उसके अपराध अब उजागर हो रहे हैं। इस मामले में सामने आए सबूतों में सबसे ज्यादा घृणित और डराने वाली वे तस्वीरें मानी जा रही हैं, जिन्हें डेमोक्रेट्स सांसदों ने सार्वजनिक किया है। सांसदों ने एपस्टीन से जुड़े 68 फोटो रिलीज किए, जिनमें बच्चियों और युवतियों के शरीर पर आपत्तिजनक और विकृत मानसिकता को दर्शाने वाली पंक्तियां लिखी हुई हैं। ये पंक्तियां अमेरिकी लेखक व्लादिमीर नोबोकोव के विवादित उपन्यास ‘लोलिता’ से ली गई बताई जा रही हैं। यह उपन्यास एक 12 साल की बच्ची के यौन शोषण की कहानी पर आधारित है और इसी वजह से इसे कई देशों में बैन किया जा चुका है। सबसे ज्यादा परेशान करने वाली तस्वीरों में एक महिला के शरीर के अलग-अलग हिस्सों छाती, पैर, कूल्हे और गर्दन पर काली स्याही से ‘लोलिता’ की पंक्तियां लिखी हुई नजर आती हैं। जांच एजेंसियों के मुताबिक इस तरह की तस्वीरों का मकसद इस घिनौने अपराध को “सुंदर” और “आकर्षक” रूप देकर उसकी भयावहता को छिपाना था। माना जा रहा है कि इन्हीं तस्वीरों के जरिए संभावित ग्राहकों और नेटवर्क से जुड़े लोगों से संपर्क किया जाता था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जांच में यह भी सामने आया है कि एपस्टीन का नेटवर्क कई देशों तक फैला था। एक स्क्रीनशॉट में अज्ञात व्यक्ति 1000 डॉलर प्रति लड़की के हिसाब से रूस की एक 18 साल की लड़की को भेजने की बात करता दिखाई देता है। इसके अलावा रूस, यूक्रेन, लिथुआनिया और चेक गणराज्य समेत कई देशों की महिलाओं के पासपोर्ट और पहचान पत्रों की तस्वीरें भी बरामद की गई हैं। फाइलों में कुछ संदिग्ध वस्तुओं की तस्वीरें भी मिली हैं, जिनमें कैमौफ्लॉज धनुष और दवाओं की बोतलें शामिल हैं, जो पूरे नेटवर्क की गंभीरता को और गहरा करती हैं। सिराज/ईएमएस 22 दिसंबर 2025