वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमीरों की दौड़ में एलन मस्क अब बहुत आगे निकल गए हैं। डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट के एक ताज़ा फैसले के बाद एलन मस्क की कुल संपत्ति 749 अरब डॉलर यानी 66 लाख करोड़ रुपए के जादुई आंकड़े को छू गई है। मस्क की रईसी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज से करीब 500 अरब डॉलर आगे निकल गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने टेस्ला के 139 अरब डॉलर मूल्य के उन ‘स्टॉक ऑप्शंस’ को फिर से बहाल कर दिया है, जिन्हें पिछले साल एक निचली अदालत ने “अकल्पनीय” बताते हुए रद्द कर दिया था। कोर्ट ने अपने ताज़ा फैसले में माना कि मस्क का वेतन पैकेज रद्द करना उनके साथ अन्याय था। इस एक फैसले ने मस्क की नेटवर्थ में जोरदार उछाल आया। एलन मस्क और लैरी पेज की संपत्ति में अब इतना ज्यादा है कि उसमें कई छोटे देशों की अर्थव्यवस्था समा जाए। मस्क अब इतिहास के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जिनकी नेटवर्थ ने न केवल 600 अरब, बल्कि 700 अरब डॉलर का भी पहाड़ लांघ लिया है। इस सप्ताह एलन मस्क इतिहास में पहले ऐसे व्यक्ति बने जिनकी नेटवर्थ 600 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गई। यह बढ़त उनकी एयरोस्पेस स्टार्टअप कंपनी स्पेसएक्स के संभावित आईपीओ की खबरों के बाद देखने को मिली। टेस्ला के शेयरधारकों ने मस्क के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर के वेतन पैकेज को मंजूरी दी है। यह कॉर्पोरेट इतिहास का सबसे बड़ा ‘पे-चेक’ है। निवेशकों का मानना है कि मस्क टेस्ला को सिर्फ एक कार कंपनी नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स की दुनिया का बेताज बादशाह बना देंगे। जिस रफ्तार से मस्क की संपत्ति बढ़ रही है, अब सवाल यह नहीं है कि वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने रहेंगे या नहीं, बल्कि सवाल यह है कि वह ‘ट्रिलिनेयर’ 1 लाख करोड़ डॉलर का मालिक कब बनेंगे? एलन मस्क का विजन धरती पर इलेक्ट्रिक कारों से लेकर मंगल ग्रह पर बस्तियां बसाने तक है और अब उनकी दौलत भी उसी ‘इंटरस्टेलर’ रफ्तार से भाग रही है। सिराज/ईएमएस 22 दिसंबर 2025