इन्दौर (ईएमएस) एक सनसनीखेज मामले में युवक ने मात्र दो हजार रुपए के लेन-देन मामले में सरेराह युवती को चाकू मारकर घायल कर दिया। मामले में बताया जा रहा है कि युवक से दो हजार रूपए भी युवती की बहन ने लिए थे। मामला राऊ थाना क्षेत्र का है। राऊ थाना पुलिस के अनुसार घटना राऊ पीथमपुर रोड स्थित नायरा पंप के सामने की है। पुलिस ने दिव्यांशी चौधरी, निवासी साईं विहार कॉलोनी की शिकायत पर आरोपी अनुराग पिता गजेंद्र चौहान, निवासी राम रहीम कॉलोनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी दिव्यांशी ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन टीना का आरोपी अनुराग की बहन दिशा से 2 हजार के लेनदेन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह और उसकी बहन जब नायरा पंप के सामने थे, तभी आरोपी अनुराग चौहान वहां पहुंचा और उन्हें गालियां देने लगा। जब फरियादी और उसकी बहन ने गालियां देने से मना किया, तो आरोपी ने आव देखा न ताव और अपनी जेब से चाकू निकालकर हमला कर दिया। आरोपी ने फा-रियादी के चेहरे और दोनों जांघों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह लहूलुहान हो गई। हमले के दौरान दिव्यांशी की बहन टीना और यशराज ने तुरंत बीच-बचाव किया और शोर मचाया। लोगों को आता देख आरोपी अनुराग वहां से उसे जान से खत्म करने की धमकी दे भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 22 दिसंबर 2025