खेल
22-Dec-2025


मैनचेस्टर (ईएमएस)। मॉर्गन रोजर्स के शानदार प्रदर्शन से एस्टल विला की टीम ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से हरा दिया। एस्टल विला की ओर से दोनो ही गोल 45वें और 57वें मिनट में रोजर्स ने दागे। इसी के साथ ही एस्टल इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल की खिताबी दौड़ में बरकरार है। इसी जीत के साथ ही एस्टन विला ने अपना दसवां मुकाबला जीता । इससे वह ईपीएल की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है। वहीं नंबर एक पर कायम आर्सेनल से अब वह केवल तीन अंक ही नीचे है। एस्टन को जीत दिलाने वाले रोजर्स ने अपना पहला गोल 45वें और दूसरा गोल 57वें मिनट में किया। वहीं दूसरी ओर यूनाइटेड की ओर से एकमात्र गोल मैथियस कुन्हा ने अंतिम क्षणों में किया। इस जीत से एस्टन विला ने लीग में अपने पिछले 12 मैचों में से 11 में मैच जीत लिए हैं। यह हार से यूनाइटेड अब तालिका में सातवें नंबर पर फिसल गयी है। ईएमएस 22 दिसंबर 2025