राष्ट्रीय
22-Dec-2025


जांच होने दीजिए बुलडोजर एक्शन भी होगा..........तब चिल्लाना मत लखनऊ,(ईएमएस)। उत्तरप्रदेश विधानसभा में सोमवार को कोडीन सिरप को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायकों के हंगामे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोरदार पलटवार किया है। बिना किसी का नाम लिए सीएम योगी ने कहा कि देश के अंदर दो नमूने मौजूद हैं। एक दिल्ली में बैठता है और दूसरा लखनऊ में रहता है। देश में कोई भी चर्चा होते ही वे तुरंत देश छोड़कर भाग जाते हैं, और मुझे लगता है कि आपके बाबुआ के साथ भी यहीं हो रहा है। वे भी इंग्लैंड की यात्रा के लिए फिर से देश छोड़ देने वाले हैं, और आप लोग यहाँ शोर मचाते रहिए। साफ तौर पर योगी का इशारा समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर था। इसके बाद योगी ने दो टूक कहा कि यूपी में कोडीन कफ सिरप से कोई मौत नहीं हुई है। दूसरा, मामले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने अदालत में यह मुकदमा जीत लिया है। तीसरा, उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े थोक विक्रेता, जिसे एसटीएफ ने सबसे पहले गिरफ्तार किया था, को समाजवादी पार्टी ने 2016 में लाइसेंस जारी किया था। योगी ने कहा कि मामले में कोई भी आरोपी बच नहीं पाएगा। और चिंता मत कीजिए, समय आने पर बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी की जाएगी। तब शिकायत मत करना। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अब तक 79 मामले दर्ज किए हैं। इन मामलों में 225 आरोपियों के नाम शामिल हैं। अब तक 78 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 134 फर्मों पर छापेमारी की गई है। मुझे लगता है कि अगर आप इस मामले की गहराई से जांच करने पर, सामने आएगा कि अंततः समाजवादी पार्टी से जुड़ा कोई नेता या व्यक्ति इसमें शामिल है... उच्च न्यायालय ने फैसला सुनाया है कि इस पूरे मामले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा चलाना चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार ने यह लड़ाई लड़ी और जीती। इसके पहले योगी कोडीन कफ सिरप के अवैध कारोबार को लेकर सपा पर निशाना साधकर कहा था कि मामले की जांच जारी है और अब तक जितने भी लोग पकड़े गए हैं, उनके तार सपा से जुड़े हैं। विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले विधान भवन में प्रवेश के दौरान योगी ने कहा कि हमारी जांच जारी है और अभी तक जितने लोग पकड़े गए हैं, उनके तार समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। जांच होने दीजिए, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पहले से ही कुख्यात रही है और इस पूरे मामले में उसकी संलिप्तता सामने आएगी। आशीष दुबे / 21 दिसंबर 2025