नई दिल्ली,(ईएमएस)। घने कोहरे और बर्फबारी के चलते जहां आम जनजीवन प्रभावित हुआ है वहीं एयरलाइंस पर भी इसका असर देखा जा रहा है। खराब मौसम के कारण 100 उड़ाने रद्द कर दी गई हैं और अब तक करीब 450 विमानों पर इसका असर हुआ है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियो के आवागमन में भारी कमी आई है जिसके कारण यहां लॉकडाउन जैसे हालात बने हुए हैं। दिल्ली और उत्तर भारत में घने कोहरे ने लगातार सातवें दिन भी जनजीवन और यातायात को प्रभावित किया। रविवार को भी कोहरे और धुंध के कारण ट्रेनों और उड़ानों में भारी बाधा आई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक भी ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है, हालांकि उसके बाद कोहरे की तीव्रता कम होने की संभावना है। खासकर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोहरे की वजह से डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के ऑपरेशन पर बुरा असर पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि 450 से अधिक उड़ानें देरी से चलीं। बीते एक हफ्ते में कुल 4,000 से ज्यादा उड़ानों पर असर पड़ा है। आशीष दुबे / २२ दिसंबर 2025