राष्ट्रीय
ईडी की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य से नेशनल हेराल्ड मामले में उनके खिलाफ चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इंकार करने वाले ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर जवाब देने को कहा। जस्टिस रविंदर डुडेजा ने गांधी परिवार और अन्य को मुख्य याचिका के साथ-साथ ईडी के उस आवेदन पर नोटिस जारी किया, जिसमें 16 दिसंबर के ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई थी। मामले की अगली सुनवाई के लिए 12 मार्च 2026 की तारीख तय की है। आशीष दुबे / २२ दिसंबर 2025