राष्ट्रीय
22-Dec-2025


नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण नियमों (ग्रेप-4) के उल्लंघन का लेकर विरोधी दल आम आदमी पार्टी ने मोर्चां खोल दिया है। आप ने आरोप लगाया कि कोंडली सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के परिसर में एक ईंटों का कारखाना या स्लज मैनेजमेंट प्लांट चलता पाया गया है, जिससे भारी धुआं निकल रहा था। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने वीडियो साझा किया है, जिसमें कोंडली एसटीपी के अंदर से घना धुआं निकलता दिख रहा है। कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने दावा किया कि वहां एसएसपी प्राइवेट लिमिटेड का एक प्लांट चल रहा है, जो खुलेआम ग्रेप-4 के नियमों का उल्लंघन कर रहा है। विधायक ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगाकर तुरंत काम बंद करने का निर्देश दिया। इस बीच, दिल्ली के मंत्री मजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को कहा कि ग्रेप-4 के तहत लागू किए गए सख्त उपायों से सकारात्मक परिणाम मिले हैं, हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम का प्रकोप जारी है। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री सिरसा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में मौसम बहुत खराब बना हुआ है, जिसके चलते सरकार को कड़े प्रतिबंध लगाने पड़े हैं। आशीष दुबे / 22 दिसंबर 2025